आओ कहानी तुम्हें सुनाएँ पैंसठ के उन वीरों की
जोश से जिनके दुश्मन काँपा देश के ऐसे हीरों की
वायुसेना इन वीरों के शौर्य को फिर दोहराती है
स्वर्ण जयंती अवसर पर वीरों संग जश्न मनाती है
एयर मार्शल पी पी सिंह को सर्वप्रथम हम स्मरण करें
भारी बमबारी के बीच जो लड़े मृत्यु से न डरे
सरगोधा अक़वाल दाब मारुद पेशावर गरजे
ऐसा पराक्रम दिखलाया कि दुश्मन निकला न घर से
एयर मार्शल डी ऐन राठोर के जोश का भी गुणगान करें
हंटर विमान के संग जिन्होंने करतब अनेकानेक करे
दुश्मन के जेट को दहकाया खुद आग की लपटों में लिपटा
जां पे बनी थी जांबाज़ निज कर्त्तव्य से न टला
स्क्वाड्रन लीडर मंगत सिंह की हिम्मत को हम याद करें
सूझबूझ से अपनी जिसने दुश्मन के हौसले पस्त किये
कैनबेरा पर हो सवार दुश्मन के घर को कूच किया
लगा निशाना बम फ़ेंक फिर एयरफील्ड को ध्वस्त किया
वायुसेना और भारत को इन वीरों पर अभिमान है
बहादुरी और पराक्रम इनका हिन्दुस्तान की शान है
इनके शौर्य से प्रेरित होंगे आओ हम मिलकर वचन भरें
देश की आन शान में गर जान भी जाये तो पीछे न रहें