कुछ खट्टी मीठी यादें दे यह वर्ष इतिहास में लौट चला
नववर्ष की खुमारी में गतवर्ष अलविदा बोल चला
कुछ ख्वाब हमारे पूर्ण हुए कुछ काम अधूरे बाकी हैं
कुछ नए यार आगे होंगे पर बिछड़ गए कुछ साथी हैं
नयी उमीदें नए स्वप्न मन में जगा कर लौट चला
नववर्ष की खुमारी में गतवर्ष अलविदा बोल चला
सही काम को जारी रख जो ग़लत हुए उन्हें सही करो
नए साल से ऊर्जा ले तुम कर्मवीर बन कर उभरो
कल का दिन मुट्ठी में है दे कर के भरोसा दौड़ चला
नववर्ष की खुमारी में गतवर्ष अलविदा बोल चला
चलो यार मिलकर बैठें हम नाचें गाएं जश्न करें
धन्यवाद गत वर्ष को दें चाहे मंगल नववर्ष करें
जाकर अब न लौटूंगा कह भीगी पलकें छोड़ चला
नववर्ष की खुमारी में गतवर्ष अलविदा बोल चला
कुछ खट्टी मीठी यादें दे यह वर्ष इतिहास में लौट चला
नववर्ष की खुमारी में गतवर्ष अलविदा बोल चला