कही अनकही (पति परमेश्वर)

असंख्य देवी देवताओं वाला देश है भारत देश
देवी देवताओं के ऊपर है ईश्वर
ईश्वर से भी ऊपर हैं परमेशवर
जिन्हें पाने के लिए देवता और ईश्वर को
कितनी ही परीक्षाओं, तपस्याओं और
त्याग से गुजरना पड़ता है

इसी तरह पृथ्वी पर भी एक परमेश्वर हैं
जिन्हे पाने के लिए स्त्री जाति को कई
परीक्षाओं और तपस्याओं से
गुज़ारना पड़ता है
ये हैं पति परमेश्वर

अगर भारत देश में आपने लड़के के रूप में
जन्म लिया है तो बिना ज्ञान प्राप्ति, त्याग एवं
तपस्या किये बिना अवश्य ही
पति परमेश्वर तो बन ही जाओगे
आपको यह अधिकार भी मिल जाएगा
की किसी भी महिला पर फब्तियां कसने,
अपमान करने का यहां तक कि
उसे बेइज़्ज़त करने का भी

वैसे भी हमारे यहां माँ बहनों को
सबसे अधिक गालियों में ही
याद किया ही जाता है

बड़ा होते होते समाज
और भी बहुत कुछ सिखा देगा
जैसे शराब पीना जुआ खेलना,
नशा, गुटखा तम्बाकू खाना
और साथ ही नशे में पत्नी को मारना
पीटना गाली देना इत्यादि

पति को कोई अंदाजा नहीं,
या सरोकार नहीं कि शराब, गुटखा,
पान, सिगरेट पीकर
गटर जैसा मुह को लेकर पत्नी के
समीप जाना ही उसके लिए बड़ी सजा है
जो मारपीट से कम कष्टदायी नहीं है
फिर भी पत्नी अगर पास आने की सजा से
इंकार करे तो उसकी औकात याद दिला दो
“साली तेरे बाप की नहीं पीता
अपने पैसे की पीता हूँ”

समाज की इन्ही शिक्षाओं से
लवरेज लड़का बड़ा होने पर
शादी के लिए लड़की चुनने का
अधिकारी हो जाता है
लड़की लाखों में एक होनी चाहिए,
पढाई में अव्वल,
घर के काम में निपुण, और
सभी रिश्तों  को निभाने वाली
कोई कितना भी प्रताड़ित करे
तो भी पलटकर जवाब न दे
इन गुणों के बाद भी गारंटी नहीं है कि
वह चुन ली जायेगी
अगर सभी घरवालों और लड़के की
रजामंदी हुई तो कीमत देखी जायेगी
कि कितने लाख ला रही है
और कौन सी गाडी लेकर आ रही है

अगर फिर भी शादी में  कोई कमी रह जाए
तो लड़की जो बहु है उसे घर भेज दो
माँ बाप से फिरौती लाने को
न ला पाये तो कोई भी उपाय करके मार दो
हज़ारों तरीके समाज ने  सुझाये हुए हैं
या गूगल कर लो

फिर लाडले को दुबारा पति बनने का
अवसर प्राप्त हो ही जायेगा
और परिवार में खूब संपत्ति आएगी
परिवार खुशहाल होगा और
रसूकदार लोगों में नाम शुमार हो जायेगा
है न अमीर बनने का आसान तरीका

अगर परिवार में कोई पुलिस में, है
या नेता तथा वकील है कणों बह अपना है
और पकडे जाने का भी भय नहीं है

इसी बात पर कहो ‘जय पति परमेश्वर’
इनकी आराधना करवा चौथ के व्रत से
अवश्य होनी चाहिए गुटखा, खैनी तम्बाकू, शराब
इत्यादि के प्रसाद के साथ
जय पति परमेश्वर जय जय हो भारत देश

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s