धरती पर एक स्वर्ग का टुकड़ा चाहो अगर देखना जी
इस छुट्टी में घर मत बैठो चले आओ रेणुका जी
देवभूमि हिमाचल में बसती परशुराम की माता जी
एकमात्र स्थल माता का नाम है जिनका रेणुका जी
दिल्ली से अंबाला पहुंचो जाओ फिर नारायणगढ़
नाहन से होकर करना पड़ेगा आगे रेणुका जी का सफर
शुद्ध हवा मनमोहक दृश्य हर लेंगे चेतना जी
इस छुट्टी में घर मत बैठो चले आओ रेणुका जी
रात को सो कर सुबह रेणुका जी के मंदिर हो आओ
सब देवों के दर्शन पाकर हृदय की शांति पाओ
स्वच्छता का विशेष ध्यान हो कचरा नहीं फेंकना जी
इस छुट्टी में घर मत बैठो चले आओ रेणुका जी
रेणुका झील है अति सुंदर बैठो नाव में भ्रमण करो
कमल के फूलों से पानी के मोती खुद हाथों से चुनो
चिड़ियाघर और परशुराम ताल बाकी अभी है देखना जी
इस छुट्टी में घर मत बैठो चले आओ रेणुका जी
चिड़ियाघर में शेर मिलेंगे देखो अगर सफारी में
वन्य प्राणियों को देखें लेकिन ना परेशान करें
जम्मू कोटि पर जाओगे तो फोटो जरूर खींचना जी
इस छुट्टी में घर मत बैठो चले आओ रेणुका जी
है यह हिमाचल का गौरव जैसे हो तस्वीर कोई
अजब नजारे गजब शांति भर देंगे उमंग नई
जगह सैर की बहुत हैं लेकिन बात अलग रेणुका की
छुट्टी में क्यों घर बैठे हो चले आओ रेणुका जी
nicely written and narrated…
keep this spirit up
LikeLike
Thanx! Please visit https://www.facebook.com/avneetmishradilkiaawaaz or https://www.youtube.com/channel/UC6HOEH19a4R_EBKZNwvnhyg?view_as=subscriberfor videofication of my poems
LikeLike