नीली वर्दी वालों का दल
कदम कदम आगे बढ़ता है
उनके तेजोमय ललाट पर
एक रंग अपना भी खिलता है
वायुसैनिक परिवारों का
रखते हैं हम ध्यान सदा
सर्वे भवन्तु सुखिना का
व्रत हमने है ले रखा
उनके सुख की कामना में
उद्देश्य हमारा फलता है
नीली वर्दी वालों का दल
कदम कदम आगे बढ़ता है
उनके तेजोमय ललाट पर
एक रंग अपना भी खिलता है
जीविका सुरक्षा आश्रित शिक्षा
कन्या विवाह या हो रोज़गार
हर्षित हम प्रस्तुत करते हैं
यही हमारा कारोबार
धन कुबेर IAFBA
भलाई में निस दिन ढलता है
नीली वर्दी वालों का दल
कदम कदम आगे बढ़ता है
उनके तेजोमय ललाट पर
एक रंग अपना भी खिलता है
वायुसेना देश का गौरव
हम गौरव वायुसेना के
लक्ष्य अपने को साधेंगे हम
बिना ऊके और बिना थके
सेवा जीवन का मूल मन्त्र
जिसमें आनंद मिलता है
नीली वर्दी वालों का दल
कदम कदम आगे बढ़ता है
उनके तेजोमय ललाट पर
एक रंग अपना भी खिलता है