पापा ने थी ज़िद पकड़ी जायेंगे वो अस्पताल
जाकर पूछेंगे खुद बीमार पोते का हाल चाल
बेटा बोला पापा मैं भी साथ चल सकता हूँ
डांट दिया पापा ने कहा अकेला जा सकता हूँ
अकेला ही जाऊंगा पोते से मिल आऊंगा
रस्ते से दवाईयां और सामान भी ले आऊंगा
पापा चले गए अस्पताल देखने पोते का हाल
वार्ड के भीतर पहुँचते ही पर हुआ बवाल
पोते के कमरे से एक कन्या निकल रही थी
देख पापा की आँखें चिंगारी उगल रही थी
पापा ने कन्या को कन्या ने पापा को देखा
कन्या ने रस्ते को और पापा ने पोते को देखा
पोता घबरायाा बोला अभी बीमारी गयी है
पापा बोले देखा मैंने अभी बीमारी गयी है
फिर क्या हुआ ?
पापा के पोते की गर्लफ्रेंड
उजाड़ कर गयी कई वीकेंड!
😆😆
LikeLike