बड़ों से सीख मिली थी बचपन में
“अच्छे बच्चे हो सुबह जल्दी उठो
भगवान् में विश्वास रखो पुण्य करो
ईमानदार बनो और झूठ मत बोलो
अगर बड़ा आदमी बनना है तो ”
जैसा बोला था उसने सब किया
और बड़े होकर क्लर्क बन गया
बस जरूरतें ही पूरी कर पाया
हाँ उम्र से बड़ा आदमी बन गया