नए फूलों को सौंप चमन की ज़िम्मेवारी
माली कर लो नयी बसंत ऋतु की तैयारी
कलियाँ हैं कोमल इनको भी खिलने दो
बढ़ना सबका हक़ इन्हे भी तो बढ़ने दो
स्वच्छंद हवा से मिलकर ये सुगन्धित होंगे
शोभा चमन की रखने को अनुबंधित होंगे
पूर्ण नहीं सम्पूर्ण होंगी आशाएं तुम्हारी
माली कर लो नयी बसंत ऋतु की तैयारी
काँटों से भी वैर न रख उनका महत्त्व है
हितैषी पितृ सामान माँ जैसा मातृत्व है
अनुशासन भी सौंदर्य का अभिन्न अंग है
तभी तो फूलों के उपवन में कई रंग हैं
कांटो पर दो छोड़ फूलों की पहरेदारी
माली कर लो नयी बसंत ऋतु की तैयारी
देखो माली ऋतु बसंत उपवन से न रूठे
फूल और काँटों के रिश्ते की डोर न टूटे
कोई कीट खरपतवार न लगने पाए
आभा उपवन की में न कोई दाग लगाए
बूटे हों जो स्वस्थ खिल उठेगी हर क्यारी
माली कर लो नयी बसंत ऋतु की तैयारी