इस दुनिया में जीना है तो कान खोलकर सुन ले
जो भी मिले जिस से भी मिले परसाद समझ कर रख ले
क्यों चूज़ी होता है बात मान ले पगले
जो भी मिले जिस से भी मिले परसाद समझ कर रख ले
वर्ना जो तू रानी मैं भी रानी कौन भरेगा पानी
हुई परीक्षा फेल हो गया रोते धोते जब घर पहुंचा
बापू ने जम कर धोया परसाद समझ कर रख ले
टीचर ने तुझको सूंता परसाद समझ कर रख ले
क्यों चूज़ी होता है बात मान ले पगले
जो भी मिले जिस से भी मिले परसाद समझ कर रख ले
वर्ना जो तू रानी मैं भी रानी कौन भरेगा पानी
एड़ी रगड़ी करी पढ़ाई पीएचडी की डिग्री पाई
हाथ में आई क्लर्की परसाद समझ कर रख ले
किस्मत में पाई कड़की परसाद समझ कर रख ले
क्यों चूज़ी होता है बात मान ले पगले
जो भी मिले जिस से भी मिले परसाद समझ कर रख ले
वर्ना जो तू रानी मैं भी रानी कौन भरेगा पानी
यार ने तेरे गाड़ी चलाई रेड लाइट पर जम्प कराई
पांच हज़ार की चपत लगी परसाद समझ कर रखले
बीवी से भी क्लास लगी परसाद समझ कर रख ले
क्यों चूज़ी होता है बात मान ले पगले
जो भी मिले जिस से भी मिले परसाद समझ कर रख ले
वर्ना जो तू रानी मैं भी रानी कौन भरेगा पानी
दोस्त तेरा घर पीने आया दोनों ने फिर मूड बनाया
दोस्त कोरोना चेप गया परसाद समझ कर रख ले
दोस्त ने जो तुझे गिफ्ट दिया परसाद समझ कर रख ले
क्यों चूज़ी होता है बात मान ले पगले
जो भी मिले जिस से भी मिले परसाद समझ कर रख ले
वर्ना जो तू रानी मैं भी रानी कौन भरेगा पानी
किस्मत में मिले हथौडे परसाद समझ कर रख ले
बीवी से सारे झगडे परसाद समझ कर रख ले
गर्लफ्रेंड के नखरे परसाद समझ कर रख ले
सासु माँ के ताने परसाद समझ कर रख ले
क्यों चूज़ी होता है बात मान ले पगले
जो भी मिले जिस से भी मिले परसाद समझ कर रख ले
वर्ना जो तू रानी मैं भी रानी कौन भरेगा पानी
इस दुनिया में जीना है तो कान खोलकर सुन ले
जो भी मिले जिस से भी मिले परसाद समझ कर रख ले
क्यों चूज़ी होता है बात मान ले पगले
जो भी मिले जिस से भी मिले परसाद समझ कर रख ले
वर्ना जो तू रानी मैं भी रानी कौन भरेगा पानी