पापा ने बेटे संग जोड़ी बना डाली
ढ़लती उम्र में जवानी दिखा डाली
बेटे की बाइक पर निकले जो सैर को
बेटे ने हवा से बातें करा डालीं
धुँआधार सड़क पर गाडी भगा डाली
बेचारे पापा की चूलें हिला डालीं
हड हड हड्डियां करने लगीं कड़क कड़क
मासपेशियां सभी हिल गयीं सरक सरक
सर के बालों की रस्सियां बना डालीं
बेटे ने पापा की चूलें हिला डालीं
पापा की हवा से बातें करा डालीं
बेटे ने पापा की चूलें हिला डालीं
पापा थे सहमे दर से कुछ कहे नहीं
बेटा कहे जोश में भगा लूँ कुछ और अभी
सन्न सन्न पापा की खोपड़ी हिला डाली
बेटे ने पापा की चूलें हिला डालीं
पापा की हवा से बातें करा डालीं
बेटे ने पापा की चूलें हिला डालीं
हाथ पाँव फूल गए मुँह दांत सिल गए
घुटने में पाँव के कटोरे तक हिल गए
आँखों पर चश्मे की डंडियां गिरा डालीं
बेटे ने पापा की चूलें हिला डालीं
बाइक पर जो लम्बी सैर करा डाली
पापा की हवा से बातें करा डालीं
धुँआधार सड़क पर गाडी भगा डाली
बेटे ने पापा की चूलें हिला डालीं