इसे बेच डालें हम उसे बेच डालें
किसको भी चाहें सनम बेच डालें
विज्ञापन हैं हम न रहे कोई शक
बेचने जाएँ तो कायनात बेच डालें
तेल साबुन चीनी दाल हम बेचते हैं
हर तरीके का माल हम बेचते हैं
पूछो तो सही यार सब बेचते हैं
अंधे को कंघी बलब गंजे को बेच डालें
इसे बेच डालें हम उसे बेच डालें
किसको भी चाहें सनम बेच डालें
विज्ञापन हैं हम न रहे कोई शक
बेचने जाएँ तो कायनात बेच डालें
त्यौहार हों कैसे रिश्ते कैसे निभाते
परम्पराओं के मायने हम तुम्हें सिखाते
पापा बुद्धू हैं मम्मी बच्चे हैं सियाने
कल्चर पर लकीर हमीं खेच डालें
इसे बेच डालें हम उसे बेच डालें
किसको भी चाहें सनम बेच डालें
विज्ञापन हैं हम न रहे कोई शक
बेचने जाएँ तो कायनात बेच डालें
राखी पर है हमसे बहन का प्यार
दीवाली पर हमीं से माँ का दुलार
वैलेंटाइन डे पर बाटें हम कितना प्यार
खड़े खड़े कहो तो हम तुम्हें बेच डालें
इसे बेच डालें हम उसे बेच डालें
किसको भी चाहें सनम बेच डालें
विज्ञापन हैं हम न रहे कोई शक
बेचने जाएँ तो कायनात बेच डालें