बॉस चैक मेरा रोज़ प्रोफाइल करता है
मेरे हुनर का यूँ तो इस्तकबाल करता है
तनख्वाह नहीं बढ़ाता बस स्माइल करता है
सामने मेरे वैसे तो कुछ नहीं कहता है
औरों से मेरे बारे में जासूसी करता है
व्हाट्सप्प फेसबुक और इंस्टाग्राम पर
फॉलो वो मेरा हर एक स्टाइल करता है
बॉस चैक मेरा रोज़ प्रोफाइल करता है
मेरे हुनर का यूँ तो इस्तकबाल करता है
तनख्वाह नहीं बढ़ाता बस स्माइल करता है
काम के लिए बस मेरा चेहरा नज़र आता है
छुट्टी अगर मांगू मुँह उसका सड़ जाता है
अप्रैज़ल मांगू जब भी कम्बख्त कह देता है
करता ही क्या है तू इडियट, कमाल करता है
बॉस चैक मेरा रोज़ प्रोफाइल करता है
मेरे हुनर का यूँ तो इस्तकबाल करता है
तनख्वाह नहीं बढ़ाता बस स्माइल करता है
ग्रोथ न प्रमोशन बस ओनली स्टेग्नेशन
ऑफिस में रहता है हरदम फ़्रस्ट्रेशन
टीऐ डीऐ बोनस या फिर हो एलटीसी
रिजेक्ट मेरे क्लेम की हर फाइल करता है
बॉस चैक मेरा रोज़ प्रोफाइल करता है
मेरे हुनर का यूँ तो इस्तकबाल करता है
तनख्वाह नहीं बढ़ाता बस स्माइल करता है