उसकी एक पत्नी थी
वह उसका बेटा है
वह उसके बेटे की पत्नी है
उसके बेटे का ख्याल
उसकी पत्नी रखा करती थी
क्योंकि वह उसकी माँ थी
उसके बेटे का ख्याल
उसकी पत्नी रखती है
क्योंकि वह उसकी पत्नी है
उसके बेटे का उस पर हक़ है
क्योंकि वह उसका बेटा है
उसके बेटे की पत्नी का भी उस पर हक़ है
क्योंकि वह उसके बेटे की पत्नी है
उसकी पत्नी
उसका ख्याल रखती थी
क्योंकि वह उसकी पत्नी थी
वह
उसका ख्याल रखता है
क्योंकि वह उसका बेटा है
वह
उसका भी ख्याल रखता है
क्योंकि वह उसके बेटे की पत्नी है
वह सबका है
मगर कोण उसका है
महज़ दर्द बस उसका है
उसका ताल्लुक है सबसे
मगर वह दर्द बांटे किससे
वह है तनहा
भीड़ है आसपास फिर भी अकेला