इसका इससे उसका उससे
इनका इनसे उमका उनसे
मन का एका अब हो गया है
मतलब ये है बस ये समझ लो
सब्र का फल से रिश्ता हो गया है
शादी का लड्डू लड्डू को खाने का
एक और बहाना बस हो गया है
दादा में दादी को जो घुट्टी पिलाई थी
पापा ने मम्मी को जो कहानी सुनाई थी
चाचा ने चाची को जो चटनी चटाई थी
वैसा ही मौका कुछ हो गया है
मतलब ये है बस ये समझ लो
सब्र का फल से रिश्ता हो गया है
शादी का लड्डू लड्डू को खाने का
एक और बहाना बस हो गया है
इसकी हो तो हो गयी अब तेरा नंबर है
उसकी भी तो होनी अगले सितम्बर है
तू भी तो कर ले आ गया दिसंबर है
इसका दोहराना अब हो गया है
मतलब ये है बस ये समझ लो
सब्र का फल से रिश्ता हो गया है
शादी का लड्डू लड्डू को खाने का
एक और बहाना तय हो गया है
वो कहाँ गया है ये क्या रखा है
यह सामान क्यों रस्ते में रखा है
मैंने ही क्या सब ठेका ले रखा है
इन जुमलों का आना तय हो गया है
मतलब ये है बस ये समझ लो
सब्र का फल से रिश्ता हो गया है
शादी का लड्डू लड्डू को खाने का
एक और बहाना बस हो गया है
मंडप नहीं सजा बरात कहाँ पहुंची
बुआ स्टेशन से अब तक नहीं पहुंची
लड़ी नीचे क्यों लगाई और करो ऊंची
बहुत हुआ ताना अब हो गया है
मतलब ये है बस ये समझ लो
सब्र का फल से रिश्ता हो गया है
शादी का लड्डू लड्डू को खाने का
एक और बहाना बस हो गया है
चन्दन संग मोली अक्षत संग रोली
द्वार पर रंगोली सा अब हो गया है
मतलब ये है बस ये समझ लो
सब्र का फल से रिश्ता हो गया है
शादी का लड्डू लड्डू को खाने का
एक और बहाना बस हो गया है