सबकी सादी हो गयी मम्मी मेरी कब होवेगी
कब तक मेरी तन्हाई न्यों घुट घुट के रोवेगी
यार मीत सब घोड़ी चढ़ गए कुछ पापा बन गए हैं
मेरे संग के पेड़ भी अब तो फल देने लग गए हैं
कब मैं बनुँगा दूल्हा मम्मी तू सासुल होवेगी
कब तक मेरी तन्हाई न्यों ज़ार ज़ार रोवेगी
सबकी सादी हो गयी मम्मी मेरी कब होवेगी
मेले सब जोड़े में जावें मैं सिंगल ही हांडूं
बेगानी सादी में जैसे अब्दुल्ला सा नाचूँ
उम्र फिसलती जावै मेरी होनी कद होवेगी
कब तक मेरी तन्हाईं न्यों सुबक सुबक रोवेगी
सबकी सादी हो गयी मम्मी मेरी कब होवेगी
अ आ इ ई उ ऊ ए ऐ ओ ओ औरत टोह्वे
सबकी खातिर बनी एक तो मेरी क्यों न होवे
मैं कँवारा मर गया तो तू सर पटक रोवेगी
कब तक मेरी तन्हाई न्यों ज़ार ज़ार रोवेगी
सबकी सादी हो गयी मम्मी मेरी कब होवेगी
Z