सब कुछ अच्छा हो गया है
या दिल मेरा बच्चा हो गया है
सुबहें खुशनुमा शामें सुहानी
ग़म कहीं गुम हो गया है
सब कुछ अच्छा हो गया है
या दिल मेरा बच्चा हो गया है
सोते जगते बस यूँ ही
सपनों में खो जाता हूँ मैं
भीड़ के बीच रहूं तनहा
महफ़िल खुद बन जाता हूँ मैं
नयी कोई बीमारी है या
लोचा कोई केमिकल का है
खुद से करता बातें खुद
हसने लग जाता हूँ मैं
यार दोस्त फिकरे कसते हैं
साला पागल हो गया है
सब कुछ अच्छा हो गया है
या दिल मेरा बच्चा हो गया है
दिल के किले को भेद नगर
आ बैठा है घुसपैठिया
बिना कोई हथियार लडाई
दिल पर कब्ज़ा कर लिया
रोम रोम इस जीवन का
अब तलबग़ार उसी का है
मेरी प्रॉपर्टी बैंक बैलेंस
सब उसके नाम हो गया है
सब कुछ अच्छा हो गया है
या दिल मेरा बच्चा हो गया है
सुबहें खुशनुमा शामें सुहानी
ग़म कहीं गुम हो गया है
सब कुछ अच्छा हो गया है
या दिल मेरा बच्चा हो गया है
Z