पापा तो पापा हैं
बोलते कुछ नहीं
मुस्कुरा देते हैं बस
जोक हो या तारीफ़
सर हिला देते हैं बस
बोलते कुछ नहीं
मुस्कुरा देते हैं बस
देखने में सरल हैं
चट्टान से हैं सख्त
घर और हमारी परवाह
वो करते हर वक़्त
हमारी ख्वाहिशों पर
वो जान लुटा देते हैं
बोलते कुछ नहीं
मुस्कुरा देते हैं बस
पापा तो पापा हैं
बोलते कुछ नहीं
मुस्कुरा देते हैं बस
परेशानियां तमाम
अपने सर ले लेते हैं
अमृत हमारे लिए
ज़हर खुद पी लेते हैं
महादेव हमारे पापा
सब कैसे सह लेते हैं
बोलते कुछ नहीं
मुस्कुरा देते हैं बस
पापा तो पापा हैं
बोलते कुछ नहीं
मुस्कुरा देते हैं बस
शायद वो जादूगर हैं
या फिर सांता क्लॉज़
सबको तोहफे देते हैं
बिन मांगे बिना आवाज़
सब हाज़िर कर देते हैं
सर हिला देते हैं बस
बोलते कुछ नहीं
मुस्कुरा देते हैं बस
पापा आखिर पापा हैं
मुस्कुरा देते हैं बस