जलवे होते अपने बॉस थे हम अपने आप ही
टशन ऐसा की न सुनते थे हम अपने बाप की
गर्दिश में आ गए तारे वो जो ज़िन्दगी में आयी
आफत ऐसी आयी बदला सब अपने आप ही
गर्लफ्रेंड मेरी मुझे बोलने नहीं देती
सुनाती है बस मुँह खोलने नहीं देती
गर्लफ्रेंड मेरी मुझे बोलने नहीं देती
सवाल ऐसे हैं कि जवाब कुछ नहीं
कहाँ हो साथ कौन बताया क्यों नहीं
क्या दूँ बहाना कुछ टटोलने नहीं देती
गर्लफ्रेंड मेरी मुझे बोलने नहीं देती
कहे फ़ोन मत करना मैं कॉल करुँगी
ज़्यादा उड़ो मत वर्ना पर काट दूंगी
जलता है कलेजा मुँह खोलने नहीं देती
गर्लफ्रेंड मेरी मुझे बोलने नहीं देती